इमरान खान पर हमला करने वाला कथित हमलावर झूठ बोल रहा है?
Fri, 04 Nov 2022-3:17 pm,
Imran Khan Attack update: वजीराबाद में पीटीआई के रियल स्वतंत्रता मार्च के दौरान इमरान खान पर हमला करने वाला कथित हमलावर का दावा झूठा साबित हुआ है. उसने इमरान खान को मारने की प्लानिंग बहुत पहले से बना रखा था. इस बारे में सूत्रों का कहना है कि अज़ान के समय, रियल आज़ादी मार्च के कंटेनर से लगातार आवाज आ रही थी जो उस शख्स को पसंद नही आया. कथित हमलावर ने शुरुआती जांच में कहा था कि जिस वक्त अज़ान हो रही थी. उसी वक्त दूसरी तरफ ये लोग डेक के साथ शोर कर रहे थे, मेरी दिल इस बात को बर्दास्त नहीं कर पा रहा था. कथित आरोपी नवीद ने आगे कहा कि मेरा निशाना सिर्फ इमरान खान थे और वह किसी को मारना नहीं चाहता था. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहा था इसलिए मैंने उसे मारने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इमरान खान पर कथित हमलावर का नाम मुहम्मद नवीद है, गिरफ्तार आरोपी आरोपी आर्यन जाति का है और सोधरण का रहने वाला है. आरोपी को एक नौ एमएम की पिस्टल और दो खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है.