Elephant Video: हाथी का बच्चा सोया इतनी गहरी नींद में कि डर गई हथनी, केयरटेकर्स से मांगी मदद!
Feb 01, 2024, 16:56 PM IST
Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी अपने सोए हुए बच्चे को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन वह बच्चा नहीं उठता है. ये देख हथनी काफी डर जाती है. और उसे फिर से उठाने की कोशिश करने लगती है, लेकिन बच्चा कोई हरकत नहीं करता है. इस बात से परेशान होकर हथनी सीधे केयरटेकर्स को बुलाकर लाती है. और उसे अपने बच्चे को देखने का इशारा करती है, जब केयरटेकर्स उस बच्चे को जबरदस्ती उठाने की कोशिश करता है तो बच्चा उठकर खड़ा हो जाता है. और अपनी मां के पास भागकर जाता है.