Liz Truss Resigns: लिज ट्रस के इस्तीफे की बड़ी वजह, क्या है भारत से कनेक्शन?
Resignation of Liz Truss: 6 हफ्ते बाद ही लिज ट्रस की सरकार खतरे में आ गई है. कई मुद्दों को लेकर दबाव में आईं लिज़ ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद चर्चा है कि, भारतीय मूल के ऋषि सुनक फिर पीएम बन सकते हैं? दरअसल, सितंबर के आखिर में ट्रस की ओर से पेश किए गए मिनी बजट का मकसद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को ढाई प्रतिशत के विकास स्तर पर ले जाना था, हालांकि ऐसा नहीं हुआ. इसके बजाय, इसने पहले से ही संकटग्रस्त बाजार को और हिलाकर रख दिया, और अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड ओवरड्राइव मोड में चला गया. ट्रस को अपनी योजना पर शर्मिदंगी झेलनी पड़ी. उन्हें उम्मीद थी कि टैक्स में कटौती और नियमों में ढीलेपन से ग्रोथ को मजबूती मिलेगी. लेकिन डॉलर के मुकाबले ब्रिटिश पाउंड लगातार गिर रहा है. ईधन के दाम बढ़े हैं. इससे देश का मध्यम वर्ग पहले ही खफा है, तो वहीं रूस से होने वाली ईधन की सप्लाई रुकी हुई है. इस दौरान कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसद भी ट्रस के खिलाफ कैंपेन कर रहे थे औऱ दबाव बना रहे थे. सबसे अहम बात ये है कि ये वही सांसद हैं, जिनकी बदौलत ट्रस, सत्ता के शीर्ष तक पहुंचीं यही सब बजह रही कि लिज़ ट्रस को इस्तीफा देना पड़ गया. ऐसे में ट्रस के इस्तीफे के साथ ही, ऋषि सुनक का नाम पीएम के लिए आगे आ रहा है. सुनक का दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि सुनक ने पहले भी कई बार ट्रस की नीतियों के खिलाफ अपनी बात रखी है. और वो काफी हद तक सच साबित हो रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रस की सत्ता गिरने के बाद अब सुनक की सत्ता ब्रिटेन पर राज करेगी.