Video: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की गाड़ी से टकराया बाइक वाला, इलाज कराने खुद अस्पताल पहुंचे नेता जी!
Mar 10, 2023, 12:49 PM IST
Digvijay Singh car and bike Accident: मध्यप्रदेश से एक खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कार से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई, टक्कर काफी जोरदार थी इस घटना में युवक को काफी चोटे आईं, टक्कर लगते ही दिग्विजय सिंह खूद गाड़ी से बाहर निकले और फौरन अपनी गाड़ी में युवक को बैठाकर अस्पताल ले गए और उसे भर्ती कराया. घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ की है जहां दिग्विजय सिंह अपने काफिले के साथ एक समारोह में जा रहे थे. CCTV देखने पर पता चलता है कि गलती बाइक वाले की थी जो बीच सड़क पर ही अपनी बाइक को धुमा रहा था.. देखें वीडियो