कर्मचारी को मोटी बोलना बॉस को पड़ा मंहगा, अब देने होंगे 18 लाख रुपये!

मो0 अल्ताफ अली Oct 31, 2022, 17:51 PM IST

Body Shaming: अगर आप भी किसी कंपनी के बॉस है और आपके यहां भी कुछ ऐसी महिलाएं काम करती है जिनका वजन थोड़ा ज्यादा है, और आप उन्हें मजाक में ही चिढ़ाते हैं य़ा फिर उन्हें पतला होने की सलाह देते हैं तो ऐसी गलती करना छोड़ दे वरना आपके साथ भी वही होगा जो शहजाद यूनुस के साथ हुआ है, अब आप सोच रहे होंगे कि यह शहजाद यूनुस कौन है और उसके साथ क्या हुआ है. तो चलिए आपको बताते हैं दरअसल मामला स्कॉटलैंड के ग्लासगो की रहने वाली आयशा जमानी का है जिसने अपने बॉस शहजाद यूनुस पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया था. आयशा का कहना है कि उसका बॉस हमेशा उसे मोटी और बदसुरत कहकर बुलाता था और दुसरे लोगों के सामने उसकी बेज्जती करता था. 35 साल की आयशा ने अपने बॉस पर अपमानजनक और भद्दे मैसेज भेजने का भी आरोप लगाया है. आयशा पिछले दो सालों से इस मामलों को झेल रही थी लेकिन जब बात हद से ज्यादा पार हो गई तो आयशा ने अपने बॉस के खिलाफ केस दर्ज करा दिया, जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और शहजाद यूनुस को लगा होगा कि कोर्ट कुछ कोई Strick एक्शन नहीं लेगा लेकिन जब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया तो शहजाद यूनुस के साथ तमाम लोगों को जोर का झटका लगा क्योंकि कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उस पर किसी को भी भरोसा नहीं हो रहा था. कोर्ट ने कहा शहजाद यूनुस का आचरण 'अपमानजनक और आक्रामक' था जिसका असर आयशा के करियर और पर्शनल लाइफ पर पड़ा है. इसलिए शहजाद यूनुस को 18 लाख रुपये हर्जाने के तौर पर आयशा को देने का आदेश दिया है.. इस केस से बचने के लिए शहजाद ने आयशा पर गबन का भी आरोप लगाया था लेकिन उसे साबित करने में नाकाम रहा इसलिए अब शहजाद को 18 लाख रुपये हर्जाना के तौर पर आयशा को देना पड़ेगा कोर्ट के इस फैसले की सभी ताऱीफ कर रहे हैं...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link