Ranbir Kapoor: लड़का ले रहा था सेल्फी, हुई एक गलती और रणबीर ने उठाकर फेंक दिया फोन!
Jan 27, 2023, 14:21 PM IST
Ranbir Kapoor Angry: सोशल मीडिया पर अक्सर फिल्मी सितारों के गुस्से में किए गए हरकतों का वीडियो वायरल होता रहता है, कभी कोई किसी को गाली दे देता है, तो कभी थप्पड़ जड़ देता है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, शमशेरा यानी रणबीर कपूर का, दरअसल एक फैन रणबीर के साथ सेल्फी ले रहा है, लेकिन शायद उसका कैमरा काम नहीं कर रहा था, तो फोटो क्लिक नहीं हुई, इससे रणबीर को गुस्सा आ गया औऱ फिर रणबीर ने उस लड़के का मोबाइल लेकर फेंक दिया, ये वीडियो सामने आने के बाद लोग रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं ये है उनका असली चेहरा, देखें वीडियो