Patna Video: पार्टी में रिवॉल्वर लेकर धुसा शख्स, लड़कियों को कराया तमंचे पे डिस्को!
May 08, 2023, 10:36 AM IST
Patna Firing in Party: सोशल मीडिया पर पटना (Patna) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हाथ में रिवॉल्वर लेकर स्टेज पर चढ़ जाता है, और फिर फायरिंग करने लगता है. फायरिंग की आवाज सुन तमाम लड़कियां घबरा जाती है. घटना पटना के दीघा में पोलसन रोड का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन एक सवाल जो सभी के मन में है कि कैसे एक इंसान रिवॉल्वर लेकर लोगों के बीच भय पैदा कर रही है.