Car Accident: 150 KM की स्पीड से टोल प्लाजा से टकराई कार, हालत देख उड़े लोगों के होश!
Mar 07, 2023, 16:07 PM IST
Car Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर कार एक्सीड़ेट की कई वीडियोज वायरल होती रहती है. लेकिन आज से पहले शायद ही आपने इस तरह का रोड एक्सीड़ेट का वीडियोज देखा होगा, वायरल वीडियोज में एक कार बहुत तेज गति में टोल प्लाजा की दिवार से टकरा जाती है. जिससे कार के परखच्छे उड़ जाते हैं, कार की हालत देख किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं की जा सकती, इस वीडियो को देख लोगों के होश उड़ गए.. देखें वीडियो