बिल्ली और मुर्गा ने दिखाया करतब,वीडियो देख लोग हो गए हैरान
Jul 11, 2023, 16:28 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ ना कुछ अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते है, ऐसा ही एक बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें, बिल्ली सोफे पर लेटी है और अपने एक पैर से 4 कैन के बोतल और एक मुर्गा को पकड़ा है इतना ही नही मुर्गा ने भी अपने एक पैर से सारी चीजों को अच्छे से बैलेंस किया है.लोग इस अद्भुत नजारे को देखकर काफी चौक रहे है.