Video: सिर पर टोपी पहन हाथ उठाकर बच्चे ने अल्लाह से मांगी LAMBORGHINI, दुआ सुन मां हुई हैरान!
Mar 25, 2023, 12:49 PM IST
Muslim kid Pray for Lamborghini: मुसलमानों का पाक महीना रमजान शुरू हो चुका है. लोग नमाज रोजा रखना शुरू कर चुके हैं. बच्चे- बूढें तमाम लोग इस पाक महीने में अल्लाह को राजी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं, और अपनी मुरादे अल्लाह से मांगते हैं, लेकिन इस बच्चे की मुराद सुन सभी हैरान हैं. ये बच्चा अल्लाह से हाथ उठाकर LAMBORGHINI कार मांग रहा है. उसकी इस डिमांड को सुन तमाम लोग हंस रहे हैं. देखें वीडियो