75 साल पहले जिन बच्चों ने पास किया था MBBS, केरल के इस कॉलेज रीयूनियन में नजर आए एक साथ!
Kerala Hindi News: हर बच्चा अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद सोचता है कि कब कॉलेज का रीयूनियन हो और सभी बच्चे एक दूसरे से मिले, लेकिन ये रीयूनियन कॉलेज खत्म होने के कुछ सालों तक ही रहता है उसके बाद लोग अपनी अपनी दुनिया में व्यस्त हो जाते हैं लेकिन आज मैं जिस रीयूनियन बच्चों से मिलवाने जा रहा हूं वह उस कॉलेज का 75 साल पहले का बैच है, जिसमें हो सकता है कई लोग इस दुनिया को छोड़कर जा चुके होंगे, लेकिन जितनी भी छात्राएं बची थी वह इस रीयूनियन में शामिल हुई और जमकर अपने दिनों को याद किया, ये वीडियो केरल का है जहां 1966 बैच के MBBS बच्चे एक बार फिर साथ हुए.