पुंछ के सरकारी स्कूल का हाल बेहाल, एक छोटे कमरे में पढ़ रहे 110 छात्र!
Dec 15, 2022, 21:35 PM IST
Poonch Government School Condition: एक तरफ सरकार जम्मू कश्मीर के सरकारी स्कूलों में बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए कई फैसले ले रही है, वही पुंछ में कई ऐसे स्कूल भी है जो खस्ता हालत का शिकार हैं. ऐसा ही एक स्कूल पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के दूर दराज के गांव पठानातीर में स्थित है, जहां पहले से आठीवी कक्षा तक में पढ़ाई करने वाले 110 छात्र स्कूल के एक कमरे में शिक्षा लेने पर मजबूर हैं. पुरे स्कूल में सिर्फ दो कमरे है जिन में से एक कमरे में बच्चे पढ़ते है और दुसरे में बच्चों के लिए मिड डे तैयार की जाती है. स्कूली छात्रों ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों वा जिला विकास आयुक्त से मांग उठाई है कि स्कूल की इमारत बनाई जाए ताकी इस समस्या का समाधान निकल सके. देखें वीडियो