बहते जहर में जिंदगी जीने को मजबूर दिल्ली वासी, यमुना की हालत देख घबराए लोग!
Yamuna River: दिल्ली की लाइफलाइन कही जानी वाली यमुना नदी की हालत इन दिनों इतनी बदतर हो गई है, कि लोग भी उसे देखकर कांप रहे हैं. पूरा यमुना झाग में तबदील हो गया है. कालिंदी कुंज में मौजूद ब्रिज से देखने पर पूरा यमुना सफेद साबुन की झाग की तरह दिखता है. ये वीडियो सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच ड्रोन से शूट किया गया है. देखें वीडियो