अयोध्या के आचार्य का विवादित बयान, `मैं कभी शाहरुख़ से मिला तो उसे जिंदा जला दूंगा.`
Pathaan Controversy: पठान फिल्म का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है, पठान के पहले ही गाने बेशर्म रंग में भगवा रंग को लेकर तमाम सनातन धर्म के लोग शाहरुख का विरोध कर रहे हैं, ऐसे में अब शाहरुख को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने एक बयान में कहा कि "मैं कभी शाहरुख़ से मिला तो उसे जिंदा जला दूंगा." उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरे जगह कोई और शाहरुख को मारता है तो उसका पूरा केस मैं लडूंगा.