एक मिनट की देरी होती तो शख्स समा जाता रेत की ढेर में, दिल थाम कर देखें वीडियो!
Aug 27, 2023, 11:53 AM IST
Gujarat Crane Accident: गुजरात के कांडला से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लिफ्टिंग बेल्ट टूटने से एक हाइड्रा क्रेन नीचे गिरता दिख रहा है. दरअसल मजदूर एक हाइड्रा क्रेन को लिफ्टिंग बेल्ट की मदद से ऊपर उठाने की कोशिश करता है. लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से हाइड्रा क्रेन नीचे गिर जाता है. इस घटना के कुछ सेकेंड पहले एक शख्स वहां से गुजरता हुआ नजर आ रहा है. अगर एक मिनट की भी देरी होती तो उस शख्स की जान चली जाती, देखें ये खतरनाक वीडियो