Video: सनकी शख्स ने की बच्चे के साथ हैवानियत, मामूली सी बात पर उठाकर पटक दिया जमीन पर!
May 30, 2023, 21:15 PM IST
Man Beaten Child in China: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बच्चे को बुरी तरह से पीट रहा है, दरअसल एक छोटा बच्चा एक दूसरे बच्चे से टकरा जाता है, जिससे वह बच्चा गिर जाता है, इस बात से नाराज होकर उसके पिता उस बच्चे को बुरी तरह मारने लगता है. इतने में उसकी मां आ जाती है और फिर दोनों में जमकर बहस होता है, इस वीडियो को देखने के बाद सभी उस शख्स को पागल कह रहे हैं. और उसके खिलाफ एक्शन की बात कर रहे हैं. ये मामला पड़ोसी मुल्क चीन का है. देखें वीडियो