Danger in Historical Places of Pakistan: पाकिस्तान में हिस्टोरिकल प्लेसेज पर मंडरा रहा खतरा, सैलाब से बढ़ रहा डर
Sep 09, 2022, 16:06 PM IST
Danger in Historical Places of Pakistan: पाकिस्तान के तक़रीबन आधे हिस्से में सैलाब ने भारी तबाही मचाई है. अब तक मौत के सालाब से करीब 1343 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 3 करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी बेघर हो चुके हैं. हालात अब इस क़दर ख़राब हो चुके हैं कि पाकिस्तान में 4500 साल पुराने तारीख़ी मक़ामात गिरने का अंदेशा है. मोहनजोदड़ो के खंडहर सिंधु नदी के किनारे सिंध सूबे में हैं. मोहनजोदड़ो को महलूकीन का टीला भी कहा जाता है. बाढ़ से पाकिस्तान के सिंध सूबे में ही सबसे ज्यादा तबाही हुई है.