Mughal Garden: इस तारीख से खोला जाएगा आम जनता के लिए मुगल गार्डन का दरवाजा!
Jan 29, 2023, 09:56 AM IST
Mughal Garden open for public: हर साल सरकार एक तय वक्त पर आम लोगों के लिए मुगल गार्डन को खोलती है, और इस साल इसकी तारीख रखी गई है 31 जनवरी, लेकिन अब लोग मुगल गार्डन को 'अमृत उद्यान' के नाम से जानेंगे क्योंकि कल सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया है, जिसपर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेर रही है, लेकिन आम जनता को 'अमृत उद्यान' की खूबसूरती से मतलब है, वह आज भी कायम है और पहले से बेहतर है, तो जाएं और 'अमृत उद्यान' की खूबसूरती का मजा लें