चैकिंग के दौरान ड्राइवर ने नहीं रोकी कार, पुलिस के जवान को कार के बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा!
Dec 14, 2022, 20:14 PM IST
Social Media Viral Video: अक्सर आपने देखा होगा कि पुलिस और लोगों में कार चैकिंग को लेकर बहस होती रहती है, लोग गाड़ी की सीटबेल्ट नहीं लगाते हैं और पेलेन्टी देते वक्त ड्रामा करते हैं लेकिन इस बार जो हुआ वह बेहद अजीब और डरावना है, क्योंकि एक कार वाले को जब चैकिंग के लिए रोका गया तो उसने गाड़ी नहीं रोकी और वहां से जाने लगा लेकिन जब पुलिस वाला गाड़ी के सामने आ गया तो उस गाड़ी वाले ने अपनी कार की बोनट पर उस पुलिस वाले को 500 मीटर तक घसीटा रहा, जो आप वीडियो में साफ देख सकते हैं, घटना इंदौर शहर का है.... देखें वीडियो