Elephant Saved Mahout: पानी की तेज बहाव से लड़कर हाथी ने बचाया अपने मालिक को
Jul 13, 2022, 22:04 PM IST
The elephant saved its owner by fighting the strong current of water वैशाली: बिहार में बाढ़ से लोगों की जिंदगी तहस नहस हो गई है, घरों के साथ जानवरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से भी काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक हाथी अपने मालिक को पीठ पर बैठाकर गंगा पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह पानी के बहाव को संभाल नहीं पा रहा है. लेकिन हाथी ने आखिरी दम तक हार नहीं माना और पानी की तेज धारा को हरा कर अपने मालिक को सही सलामत बाहर निकाल लिया, देखें वीडियो