Viral Video: कट गया था हाथी का पैर, लेकिन शख्स की मेहनत ने किया हाथी को फिर से खड़ा!
Mar 05, 2023, 10:42 AM IST
Viral Elephant Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हाथी के पैर की सफाई करके उसको नकली पैर लगा रहा है, वैसे तो ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन अभी भी वायरल हो रहा है, लोगों को उस शख्स का काम देख काफी हैरान हैं और उस शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख, लिखा कि आज कल कोई इंसान के लिए इतना नहीं करता और ये शख्स इस जानवर के लिए कर रहा है. वह शख्स रोज उस हाथी के पैर की सफाई करता है और फिर उसको नकली पैर लगाता है. ताकि वह अच्छे से चल सकें!