Viral: किसान ने वक्त पर नहीं जमा किया EMI तो बाइक को बाइक पर उठा ले गए रिकवरी एजेंट!
Mar 19, 2023, 09:06 AM IST
Maharastra News: महाराष्ट्र से एक घटना सामने आई है, जहां एक शख्स बाइक पर बाइक को उठाकर ले जा रहा है. दरअसल महाराष्ट्र के वैजापुर के एक किसान ने किस्त पर बाइक ली थी, लेकिन जब उसने बाइक की किस्त समय पर नहीं दी तो रिकवरी एजेंट किसान के घर आकर उसकी बाइक को अपने बाइक पर उठाकर ले गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो