इस प्रधानमंत्री के कहने पर बनी फिल्म `उपकार`
Aug 26, 2022, 00:21 AM IST
आज फिल्मी फ्राइडे में हम बात करेंगे 1967 में आई फिल्म उपकार से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों की. फिल्म उपकार पिछले 55 साल से लोगों के दिल में राज कर रही है. 15 अगस्त हो या फिर 26 जनवरी या फिर देशभक्ति पैदा करने वाला कोई अन्य मौका, जब पूरा देश देशभक्ति के रंग में सराबोर होता है तब फिल्म उपकार का गाना हर किसी की जुबान पर होता है जो लोगों के दिलों में देश भक्ति की तरंग पैदा कर देता है. देखें खबर