Thane: मीटर बॉक्स में लगी आग देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई!
Nov 05, 2022, 15:35 PM IST
Thane News: ठाणे जिला के डोंबिवली 90 फीट रोड पर मौजूद सर्वोदय हिल इमारत में आग लग गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. ताजा जानकारी के मुताबिक इमारत के 15वीं मंजिल में आग लगी थी, आग पहले ग्राउंड फ्लोर के मीटर बॉक्स में लगी और फिर बिजली के तारों की पाइप लाइन के जरिये ऊपर तक पहुंच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही फायरबिग्रेड़ की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में लग गए. इस घटना के किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.