फौज में जाने का सबसे पहला नियम है- अनुशासन
Jun 20, 2022, 20:14 PM IST
The first rule to join the army is discipline फौज में जाने का सबसे पहला नियम है- अनुशासन ऐसा हम सभी को पता है लेकिन अगर वही लोग अनुशासनहीनता को न्योता देंगे तो उन्हें कैसे सेना में शामिल किया जाएगा ऐसा कहना है सेना के एक अधिकारी का, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी इस तरह की उत्पाद मचाया है उन्हें सेना में किसी भी कीमत में भर्ती नहीं मिलेगी. और आपके पास इस बात का सबूत होना चाहिए कि आप उस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए हो