Nadia Kahf: हिजाब पहनने वाली पहली महिला, जो बनी अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की जज!
Mar 29, 2023, 16:14 PM IST
First Muslim Judge of US Supreme Court: अमेरिका के इतिहास में आज एक और नाम जुड़ गया नादिया कहफ का, अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में पहली बार किसी हिजाब वाली महिला को जज बनाया गया. नादिया कहफ मूल रूप से मिस्र की रहने वाली है, जज बनने से पहले वह एक वकील के तौर पर काम कर रही थी. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक पिछले साल अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी के गवर्नर फ्लिप मर्फी ने नादिया का नाम इस पद के लिए पेश किया था. नादिया ने अपनी दादी के दिए हुए कुरान पर हाथ रखकर शपथ ली, देखें वीडियो