आंध्र प्रदेश के सीएम जगह मोहन रेड्डी के साथ बच्ची ने किया ऐसा काम, सीएम ने दिखाया बड़ा दिल
Jul 27, 2022, 16:36 PM IST
The girl did such a thing with the CM of Andhra Pradesh place Mohan Reddy, the CM showed big heart aaz आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगह मोहन रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें वह एक बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर थे. उन्होंने वहां मौजूद एक बच्ची को गोद में ले लिया और अपने काम में लग गए. लेकिन वह बच्ची सीएम की जेब में मौजूद कलम को निकालने की कोशिश करने लगी, लेकिन वह पेन नीचे गिर गया. उसके बाद सीएम ने उस पेन को निकालकर उस बच्ची को दे दिया जिससे वहां मौजूद लोगों ने सीएम की तारीफ करते हुए तालियां बजाई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.