पियानो बजाती रही बच्ची और डॉक्टरों ने कर दिया ऑपरेशन, देखिए OPERATION का LIVE VIDEO
Dec 13, 2020, 13:01 PM IST
मध्य प्रदेश में ग्वालियर बानमौर इलाके की रहने वाली सौम्या के सिर का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने ट्यूमर निकाल दिया. इस दौरान बच्ची को बेहोश नहीं किया गया, बल्कि बच्ची पियानो बजाती रही और डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान अवेक क्रेनियोटॉमी थेरेपी का इस्तेमाल किया. इसमें मरीज के शरीर के एक हिस्से को सुन्न किया जाता है, एनेस्थीसिया देकर मरीज को बेहोश नहीं किया जाता.