Video: लड़की ने खुद से ही की शादी, बिन दूल्हा के बनाया हनीमून का प्लान
Jun 03, 2022, 17:00 PM IST
Video : शादियां तो बहुत देखी होंगी आपने. लेकिन कोई ऐसी शादी नहीं देखी होंगी जिसमें दुल्हन अकेले ही फेरे ले रही हो. गुजरात के वडोदरा की रहने वाली क्षमा बिंदु 11 जून को शादी करने वाली हैं. शादी में सात फेरे होंगे, मांग में सिंदूर होगा, हनीमून भी होगा, लेकिन कोई दूल्हा नहीं होगा. क्षमा की इस अनोखी शादी के चर्चे आज कल बहुत जोरो से सुनाई दे रही है. क्षमा की अनोखी शादी की पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो