बिना कपड़ों के नेशल हाईवे पर Push-Ups करते दिखे The Great Khali!

मो0 अल्ताफ अली Jul 09, 2024, 20:26 PM IST

The Great Khali doing Push-Ups on Highway: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेशल हाईवे पर एक शख्स वर्कऑउट करते नजर आ रहा है. वह शख्स कोई आम आदमी नहीं बल्कि WWE दिग्गज खली है. खली अपनी शर्ट खोलकर अपनी ताकत को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख लोगों ने आपत्ति भी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि अगर कोई आम आदमी ऐसे करता तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाता है, लेकिन बड़े लोगों के लिए कोई नियम कानून नहीं है. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link