Video: घोड़ी की जगह दूल्हों में बढ़ा बुलडोजर का क्रेज? देखें वीडियो
Jun 23, 2022, 19:23 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर बारात का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो अनोखा इसलिए है कि क्योंकि आज तक आपने ऐसी बारात न देखी होगी. इस वीडियो में हम दूल्हे को बुलडोज़र पर बारात लेकर आते देख सकते हैं. आज कल बुलडोज़र शब्द सुन कर बदमाशों और माफियाओं के अवैध निर्माण बर्बाद होने की तस्वीर ही दिखती है. लेकिन बुलडोज़र का ऐसा अंदाज़ देखकर चौक जाएंगे आप. मामला भोपाल जिले के बैतूल के केरपानी गाँव का है. दूल्हे का नाम अंकुर जैसवाल है जो कि पेशे से इंजीनियर है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो.