Video: इटली के जिस शहर की जिंदगी टिकी है पानी पर, आखिर क्यों सुख रही वहां की नदियां!
Mar 02, 2023, 13:07 PM IST
Global Warming: इटली का वेनिस शहर पूरी दुनिया में अपने नहरों की वजह से फेमस है, लेकिन पिछले कई दिनों से वहां की नदियां अपने आप सुख रही हैं. वेनिस शहर की आर्थिक स्थिति पानी पर टिकी है, क्योंकि यहां यातायात के लिए टैक्सी और बाइक से ज्यादा नावों का इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन फिलहाल नावों का चलना मुश्किल है, वॉटर टैक्सी, गोंडोलास और एंबुलेंस बोट की तस्वीरें हालात की गंभीरता को खुद ही बयां कर रहे हैं. देखें ज़ी मीडिया की खास रिपोर्ट