Tunisha Sharma: लाल जोड़े में दी गई तुनिषा को अंतिम विदाई, मां का हुआ रो-रो कर बुरा हाल!
Dec 29, 2022, 15:47 PM IST
Tunisha Sharma Last Rites: टीवी की मशहूर कलाकार 'तुनिषा शर्मा' अब इस दुनिया में नहीं है, 24 दिसंबर को अपने मेकअप रुम के फांसी लगाकर उसने जान दे दी, उनके जाने से पूरे टीवी जगत में उदासी छाई है. तुनिषा के अंतिम संस्कार में तमाम कलाकार शामिल हुए थे, तुनिषा को लाल जोड़े में आखिरी विदाई दी गई.. वहीं उस वक्त तुनिषा की मां का रो रो कर बुरा हाल हो था, लोगों ने बहुत संभालने की कोशिश की लेकिन वह रोते रोते बेहोश हो गई... देखें वीडियों