Man Proposed In Air India Flight: हजारों फीट ऊपर हुआ प्रपोजल, बीच विमान में शख्स ने किया शादी के लिए प्रपोज!
Jan 13, 2023, 12:09 PM IST
Marriage Proposal In Flight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एयर इंडिया फ्लाइट का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी मंगेतर को शादी के लिए प्रपोज करता है. व्यक्ति घुटने पर बैठकर बीच विमान में अपनी मंगेतर को प्रपोज करता है और महिला अपनी सीट से उठकर प्रपोजल स्वीकार करती है. ये देख आस-पास बैठे सहयात्री तालियां बजाने लगते हैं. देखें वीडियो