बुलेट में लगी आग बुझा रहा था शख्स, तभी हो गई अनहोनी; घबराकर लोगों ने किया ये काम!
Hyderabad Bullet Fire: हैदराबाद के मोघालपुरा भवानीपुरा पुलिस स्टेशन के वोल्टा होटल के पास एक रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लग गई. बुलेट का मालिक आग बुझाने की कोशिश करने लगा, लेकिन अचानक बुलेट का इंजन ब्लास्ट करने से आग पूरा फैल गया और शख्स उस आग की चपेट में आ गया. शख्स को जलता देख आसपास के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए शख्स को आग से अलग किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. देखें वीडियो