Hajj 2023: हज पर जाने वाले लोगों के लिए तैयारियों जोरों पर, 468 अधिकारियों में 3 IAS और 2 IPS शामिल!
May 14, 2023, 16:42 PM IST
Hajj 2023 Upadate: हज 2023 पर जाने वाले यात्रियों के लिए तैयारियां जोरों पर है.इसको देखते हुए 2 दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया है. इस बार पूरे देश से 468 हज यात्री की मदद करने के लिए अधिकारी जाएंगे, जो हज यात्री की रास्ते में मदद करेंगे. इसमें 2 IPS और 3 IAS को चुना गया है. देखें ये खास रिपोर्ट