Ramazan 2023: कुर्ते और इत्र की खुशबू से महकने लगा बाजार, कल से रखा जाएगा पहला रोजा!
Mar 23, 2023, 11:35 AM IST
Ramazan Calander 2023: कल से रमजान का मुबारक महीना शुरू होने वाला है. कल से पूरे देश में तमाम लोग रमजान का पहला रोजा रखकर इस पक महीने की शुरुआत करेंगे. वहीं आज रात से ही तरावीह की नामाज भी शुरु हो जाएगी. इस को देखते हुए बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. कुर्तों और इत्र की दुकाने सज गई है. खाने-पीने की तमाम चीजों भी बाजार की रौनक बढ़ा रहा है. देखें रिपोर्ट