G20 Summit: G20 समिट की वह तस्वीरें जो कर रही है लोगों को देखने पर मजबूर!
Sep 11, 2023, 20:00 PM IST
G20 Summit Video: इस साल की G20 शिखर सम्मेलन कामयाब रूप से भारत में पूरा हो गया. तमाम नेता इस समिट में शामिल होने पहुचे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हेड डॉक्टर टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस तक इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. अगले साल इस G20 की अध्यक्षता ब्राजील करेगी. ऐसे में इस बार के G20 शिखर सम्मेलन की वह झलकियां जो लोगों को देखने पर मजबूर कर रही है.