Jammu and Kashmir: 107 सालों से गुलमर्ग के मुसलमान कर रहे `शिव मंदिर` की हिफाज़त!
Nov 22, 2022, 18:17 PM IST
Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 107 साल पुराने शिव मंदिर की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी वहां के मुसलमानों ने अपने हाथों में ले रखा है, इस मंदिर को महाराजा हरि सिंह ने अपने शासन काल में बनवाया था. इस मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, हिंदू धर्म के लिए ये मंदिर बहुत ख़ास माना जाता है. ऐसे में जो भी लोग इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं. उन्हें जब पता चलता है कि इस मंदिर का देखभाल गुलमर्ग के मुसलमान करते हैं, तो वह बहुत हैरत करते हैं और मुसलमानों की काफी तारीफ़ करते हैं. वहीं उन लोगों का कहना है कि अगर ऐसा ही एकता पूरे देश में हो जाए तो हिंदू-मुस्लिम की दूरियां बिल्कुल ख़त्म हो जाएगी...देखें वीडियो