Rinku Singh: केकेआर के नए हीरो रिंकू सिंह का साथी खिलाड़ियों ने वाइन से नहलाकर किया स्वागत, वीडियो वायरल!
Rinku Singh kkr Party: कल का जीत केकेआर की टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं था. पूरी टीम हार मान चुकी थी लेकिन एक खिलाड़ी जिसे खुद पर भरोसा था कि वह मैच जीता सकता है. उस खिलाड़ी का नाम है रिंकू सिंह. कल रिंकू सिंह ने मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर टीम को हारा हुआ मैच जीता दिया, फिर क्या था पूरे मैदान में बस एक ही नाम रिंकू सिंह. मैच के बाद जब तमाम खिलाड़ी होटल पहुंचे तो रिंकू सिंह की खातिरदारी में कोई कमी नहीं थी. सभी खिलाड़ियों और टीम के लोगों ने रिंकू सिंह को केक खिलाया और वाइन से नहलाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो