बकरी को मारने पर आया मालिक को गुस्सा, कर दिया चार लोगों पर जानलेवा हमला!
Rajasthan News: अलवर के सदर थाना अंतर्गत बिजोपुर गांव में एक परिवार के घर के अंदर बकरी घुसने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी फर्सी टाचिये से हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए परिजनों ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में दाखिल कराया है. घायल युवक ने बताया कि गांव बीजोपुर गांव में विशेष समुदाय के लोग सद्दाम हुसैन, अब्बास, इमरान खुर्शीद के परिवार की बकरी किशन सहाय जाटव के घर में घुस गई और घर में रखी उसकी प्याज को खाने लगी तभी उसने बकरी को भगाने का जैसे ही प्रयास किया तभी सद्दाम हुसैन, अब्बास इमरान खुर्शीद सहित आधा दर्जन लोग किशन सहाय के घर पर आए और टाचीया और लाठी-डंडे से किशन सहाय के परिवार पर ताबातोड़ हमला कर दिया, जिसमें किशन सहाय के परिवार के 4 लोग रेवती देवी, तारा देवी, किशन सहाय और कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष समुदाय का घर गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर है और उसकी बकरी अचानक गांव के किशन सहाय जाटव के घर में घुस गई और उसकी घर के बारे में रखी प्याज को खा गई, जिससे जैसे ही उसने बकरी को भगाने का प्रयास किया तो विशेष समुदाय के लोगों ने किशन सहाय के परिवार पर हमला बोल दिया.