`आयुष्मान भारत योजना` के जरिए मिले इलाज से ख़ुश हैं हरियाणा की जनता, किया सरकार का शुक्रिया!
Sun, 27 Nov 2022-6:35 pm,
Haryana News: हरियाणा सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) ग़रीब लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है, जहां पहले प्राइवेट और महंगे अस्पतालों में इलाज कराना आम आदमी के लिए एक सपना था, वहीं अब इस योजना के अंतर्गत बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज भी महंगे और प्राइवेट अस्पतालों में हो सकेगा. इस बारे में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद अब वह अपना इलाज निजी अस्पताल में करवा सकेंगे. उनके मुताबिक आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होने वाली है, क्योंकि अब इलाज के अभाव में उन्हें दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा. हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के बाद अब लोग काफी हद तक आश्वस्त नज़र आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा उनकी चिंता करते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया है, जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है.