कड़ाके की ठंड से कानपुर की जनता परेशान, सरकार नहीं कर कोई समाधान!
Uttar Pradesh/आलोक त्रिपाठी: कानपुर देहात में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है इससे बचाव के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. कानपुर देहात में सर्दी का सितम काफी बढ़ गया है. सर्द हवाएं लोगों को कपकपा रही है. बावजूद राजपुर नगर पंचायत द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है. लोग घास फूस प्लास्टिक व पन्नी जलाकर सर्दी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि प्रशासन की तरफ से अभी तक अलाव की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. कानपुर देहात में ठंड का प्रकोप जोरों पर है. सुबह और रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्द हवाओं और कपकपा देने वाली ठंड के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.