मौत को भी चकमा दे गया शख्स, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Jul 17, 2022, 16:14 PM IST
The person dodged even death, you will also be surprised to see the video 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' यह कहावत तो वैसे पंजाबी में है लेकिन इसका मतलब होता है कि जब तक भगवान नहीं चाहता आपको कुछ नहीं हो सकता और इस बात को सही साबित किया है इस शख्स ने जो एक पल के लिए अपनी मौत को हराकर जिंदा है. आप इस वीडियो में खुद देख सकते हैं कि कैसे यह शख्स पहले अपने बाइक से गिरता है और सामने से आ रही ट्रक से कुछ ही फासले पर रहता है अगर एक पल की भी देरी होती तो वह आज हमारे बीच नहीं होता लेकिन जब भगवान नहीं चाहते कि उसे कुछ हो तो भला कौन उसका क्या बिगाड़ेगा.