Video: स्टेशन पर सोए युवक के साथ पुलिस ने की गैरइंसानियत हरकत, वीडियो हुआ वायरल
Mar 31, 2023, 21:49 PM IST
Police in Human Act: पुलिस की हैवानियत का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. इस बार मामला मथूरा से सामने आया है, जहां एक युवक को जो स्टेशन पर सोया हुआ था. उसके साथ पुलिस वालों ने गैरइंसानियत रूप अपनाया है. पुलिस वाले ने उस शख्स के पैर को जूतों से कुचला और फिर उसे लात से मारने लगा, वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.