लड़के का वीडियो बनाना पुलिस वाले को नहीं आया पसंद, इतना मारा कि बेहोश होकर गिरा बीच सड़क पर!
Mar 04, 2023, 20:28 PM IST
Mathura POlice Video: मथुरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिस वाले दो युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं, एक लड़का पिटाई की वजह से बेहोश हो गया और वहीं नीचे गिर गया. लड़के को बेहोश होकर गिरता देख लोगों को गुस्सा आया और वह लोग बीच में आकर पुलिस वाले को हटाने लगे, मामला मथुरा के पानीघाट का बताया जा रहा है, इस घटना में पुलिस वाले को भी काफी चोटे आईं... देखें वीडियो