Pathaan: है मियां भाई की डेयरिंग.....`रईस` देख चुके हैं अब `पठान` देखेंगे!
Jan 25, 2023, 09:56 AM IST
Pathaan Ist Day Show: सोशल मीडिया पर आज सुबह से पठान फिल्म ट्रेंड कर रहा है, लोगों के तरह-तरह के वीडियोज सामने आ रहे हैं, कोई इसका विरोध कर रहा है तो कोई तारीफों के पुल बांध रहा है, इस शख्स ने कहा ये है मियां भाई की डेयरिंग....'रईस' देख चुके हैं अब 'पठान' देखेंगे!, जिसको सुन वहां मौजूद तमाम लोगों ने तालियों से समा बांध दिया....