आगरा के एक स्कूल की प्रिंसिपल ने लगाया अपने ही टीचर और बच्चों पर टार्चर करने का आरोप!

मो0 अल्ताफ अली Oct 01, 2022, 17:45 PM IST

Joy Harris Girls Inter College Principal: उत्तर मध्य रेलवे के अधीन आने वाले जॉय हैरिस गर्ल्स इंटर (Joy Harris Girls Inter College) कॉलेज प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर अखाड़ा बनता दिखाई दे रहा है. प्रिंसिपल ममता दीक्षित (Mamta Dixit) का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने स्कूल की टीचर और बच्चों पर आरोप लगाया था कि बच्चे हिजाब और बुर्खा पहन कर स्कूल आते है, स्कूल की मुस्लिम टीचर उनको बात बात पर धमकी देती हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया और इसी मामले को लेकर छावनी विधायक डॉ.जीएस धर्मेश (Dr. GS Dharmesh) और जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार (Manoj Kumar) सहित प्रशासनिक अधिकारी विद्यालय में जांच करने पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारी और मंत्री जीएस धर्मेश ने जांच की तो देखा कि स्कूल के अंदर क्लास में कोई भी छात्रा हिजाब में नहीं थी. दोनों नहीं अपनी जांच लिखित में अधिकारियों को सौंपने की बात कही और कहा की जल्द ही समस्या का निस्तारण करा दिया जायेगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link