Christmas: क्रिसमस फादर कहे जाने वाले `सांता क्लॉज` की असली कहानी?
मो0 अल्ताफ अली Sat, 24 Dec 2022-12:35 pm,
Who is Santa Claus: कई मशहूर तारीख़ी कहानियों के मुताबिक़ चौथी शताब्दी में एशिया माइनर की एक जगह मायरा जो अब तुर्की में वाक़े है, वहां सेंट निकोलस नाम का एक शख्स रहता था. जो बहुत अमीर था, लेकिन उनके वालिदेन का इंतेक़ाल हो चुका था. वो गरीबों की छुप छुप कर मदद करता था. निकोलस सीक्रेट गिफ्ट देकर लोगों को हमेशा खुश करने की कोशिश करता था. एक दिन निकोलस को पता चला कि एक ग़रीब आदमी की तीन बेटियां है, जिनकी शादियों के लिए उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं है. ये बात जान कर निकोलस उस शख्स की मदद करने पहुंचे. एक रात वो उस आदमी की घर की छत में लगी चिमनी के पास पहुंचे और वहां से सोने से भरा बैग डाल दिया उस दौरान उस गरीब शख्स ने अपना कुछ कपड़ा सुखाने के लिए चिमनी में लगा रखा था, इस कपड़ा में अचानक सोने से भरा बैग उसके घर में गिरा. ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन बार हुआ आखिरी बार में इस आदमी ने निकोलस को देख लिया, निकोलस ने ये बात किसी को भी बताने के लिए मना किया, कहानी में आगे जानने के लिए देखें वीडियो.....