सामने आ गई `डीज़ल पराठा` की असली सच्चाई, ढाबा मालिक की बात सुनकर हैरान हो जाएंगे आप!
May 15, 2024, 19:56 PM IST
Reality of Diesel Paratha: सोशल मीडिया पर एक वीडियो में चंडीगढ़ के एक ढाबे पर एक शख्स यह दावा करता नजर आ रहा है कि वह पराठे बनाने के लिए जिस तेल का इस्तेमाल करता है, वह डीजल है. डीजल वाले पराठे लोगों को काफी पसंद आते हैं. लोग इस पराठे की स्पेशली डिमांड करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने इस बात को गलत बताते हुए कहा कि "हम न तो 'डीज़ल पराठा' जैसी कोई चीज बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी कोई चीज परोसते हैं. एक ब्लॉगर ने वह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था. मुझे नहीं पता था कि वीडियो वायरल हो रहा है, मुझे कल ही पता चला है. उस ब्लॉगर ने इस वीडियो को हटा दिया है और लोगों से माफी मांगी है. हम केवल खाद्य तेल का उपयोग करते हैं.